Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी दल तोड़ने में व्यस्त, खरगे बोले- सेना के लिए पैसा नहीं, आर्म्ड फोर्स में खाली पड़े हैं 2 लाख से ज्यादा पद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mallikarjun Kharge
, सोमवार, 3 जुलाई 2023 (20:10 IST)
  • वन रैंक, वन पेंशन को लेकर विश्वासघात
  • सरकार के पास सैनिकों के लिए पैसे नहीं
  • सेना में मेजर और कैप्टन की कमी
 
नई दिल्ली। MaharashtraPoliticalCrisis : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास भाजपा के विरोधी राजनीतिक दलों को तोड़ने का पूरा समय है, लेकिन सेना में रिक्तियों को भरने का समय नहीं है। सेना में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। 
 
खरगे ने उस खबर का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया है कि सेना में मेजर और कैप्टन स्तर के अधिकारियों की कमी है और ऐसे में वह अपने मुख्यालयों में कर्मियों की तैनाती में कटौती की योजना बना रही है।
खरगे ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के पास राजनीतिक दलों को तोड़ने का समय है, लेकिन शस्त्र बलों में महत्वपूर्ण रिक्तियों को भरने का कोई समय नहीं है। 
 
जो लोग रोजाना राष्ट्रवाद की दुहाई देते हैं उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के साथ विश्वासघात किया है।
 
उन्होंने दावा किया कि मौजूदा समय में सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 2 लाख से अधिक रिक्तियां हैं।
Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि मोदी सरकार के पास हमारे सैनिकों के लिए पैसे नहीं हैं। 
 
मोदी सरकार ने ओआरओपी (वन रैंक, वन पेंशन) को लागू करने को लेकर रक्षा बलों के साथ विश्वासघात किया है।
 
खरगे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार और भाजपा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रीय प्राथमिकता नहीं है। सिर्फ जनादेश के साथ विश्वासघात करना उनकी प्राथमिकता है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल में संक्रामक बीमारी से 60 भेड़-बकरियों की मौत, 200 मवेशी बीमार