नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में लोग उस समय हैरान रह गए जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला यात्री पर पेशाब कर दी। 70 साल की इस महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स ने कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद एयर इंडिया हरकत में आया और मामले की जांच शुरू हुई।
यह मामला 26 नवंबर, 2022 का बताया जा रहा है। महिला ने अपने पत्र में बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं। लंच के बाद जब विमान की लाइट बंद कर दी गई। नशे में धुत व्यक्ति उनकी सीट के पास आया और उन पर पेशाब कर दी।
महिला ने अपने पत्र में लिखा कि विमान में क्रू मेंबर्स कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए सजग नहीं थे। उन्होंने कहा, एयरलाइंस की तरफ से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्रू मेंबर्स को जब घटना की जानकारी दी कि इसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं। कुछ देर बाद उन्हें एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दी गई। हालांकि पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्लेन से उतरकर अपने घर चला गया।