Mahua Moitra Case : टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। महुआ मोइत्रा 'कैश-फॉर-क्वेश्चन' विवाद में घिरी हुई हैं।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है- 'सीबीआई- सीबीआई सुनते-सुनते थक गया हूं। आज लोकपाल को शिकायत दर्ज करा दी। सांसद, मंत्री का भ्रष्टाचार लोकपाल ही देखता है, सीबीआई ही उसका माध्यम है।
दुबई में लॉगिन आईडी का इस्तेमाल : लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार कहा कि जब मोइत्रा भारत में थीं तब उनके संसदीय लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया था। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने जांच एजेंसियों को इस बारे में खुलासा किया है।
26 अक्टूबर को बयान होंगे दर्ज : लोकसभा की आचार समिति दुबे की शिकायत की जांच कर रही है और उसने 26 अक्टूबर को मौखिक बयान दर्ज कराने के लिए उसके समक्ष पेश होने को कहा है।
हीरानंदानी ने सौंपा हलफनामा : समिति को सौंपे गए एक हस्ताक्षरित हलफनामे में हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा उनकी कंपनी के एलएनजी टर्मिनल के बजाय ओडिशा में धामरा एलएनजी आयात सुविधा केंद्र को चुनने के बाद उन्होंने अडाणी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था।
मोइत्रा की पार्टी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सांसद इस पर आक्रामक बनी हुई हैं और उनके खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी समूह और दुबे पर हमला करना जारी रखा है।
आरोपों के सामने आने के बाद 15 अक्टूबर को उन्होंने कहा था कि अडाणी प्रतिस्पर्धा को मात देने और हवाई अड्डे खरीदने के लिए भाजपा की एजेंसियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा करके तो देखें।
मोइत्रा ने शुक्रवार को कहा कि मैं सीबीआई और आचार समिति (जिसमें भाजपा सदस्यों का पूर्ण बहुमत है) मुझे बुलाते हैं तो मैं उनके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। मेरे पास अडाणी द्वारा निर्देशित मीडिया सर्कस ट्रायल को बढ़ावा देने या भाजपा के ट्रोल का जवाब देने के लिए न तो समय है और न ही रुचि है। मैं नादिया में दुर्गा पूजा का आनंद ले रही हूं। शुभो षष्ठी।