एकनाथ शिंदे के मंत्री सावंत का विवादित बयान, अजीत पवार की पार्टी नाराज
पीएम मोदी के दौरे से पहले गरमाई महाराष्ट्र की सियासत
सावंत ने कहा कि मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं। जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी। हम एक-दूसरे के पास बैठते थे, लेकिन जब भी बाहर आता था तो उल्टी हो जाती थी।
महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजीत पवार गुट ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है। आशंका जताई जा रही है। सावंत के बयान से गठबंधन में तनाव बढ़ सकता है।
अजित पवार गुट से एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा कि तानाजी सावंत को नहीं पता कि उन्हें उल्टियां क्यों हो रही हैं। वे स्वास्थ्य मंत्री हैं और उनके स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना-देना होगा। लेकिन महायुति में रहने के कारण उन्हें उल्टी आ रही है, तो सिर्फ एकनाथ शिंदे बता सकते हैं कि इसकी क्या वजह है?
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है। वे पालघर में 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta