महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (15:19 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिका को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मलिक मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे हैं। 
 
एनसीपी के नेता मलिक के मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ चल रही थी। पूछताछ के बाद उन्हें 3 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया। इस बीच, नवाब मलिक ने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। गिरफ्तारी के बाद मलिक को ईडी की टीम मेडिकल जांच के लिए ले गई। 
 
इससे पहले ईडी की टीम बुधवार सुबह मलिक के आवास पर पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ही दफ्तर ले गई। इसके बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति में बवाल मच गया।  
 
शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने इसे सत्ता का दुरोपयोग बताते हुए भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। यह महाराष्‍ट्र का अपमान है। 
 
महाराष्‍ट्र के राकांपा प्रमुख और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को ईडी बगैर किसी नोटिस के पूछताछ के लिए साथ ले गई। उन्होंने पिछले दिनों कई भाजपा नेताओं को एक्सपोज किया था। अब उनसे बदला लिया जा रहा है। 
 
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर कहा, नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री है। जिस तरह से उन्हें ईडी घर से ले गई, यह महाराष्‍ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है।  
 
उल्लेखनीय है कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में 130 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल दो भाई गिरफ्तार

Chhattisgarh : नारायणपुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

मिदनापुर जिले में एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से 3 हाथियों की मौत

बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

अगला लेख