नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल पीपी मल्होत्रा ने दुनिया की सबसे बड़ी वर्दीधारी युवक संस्था राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे सेना की उत्तरी कमान के मुख्य अभियंता थे। वे विभिन्न रेजिमेंटों, स्टाफ तथा कमान के स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
रक्षा मंत्रालय की मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ले. जनरल मल्होत्रा ने गत 11 अप्रैल को एनसीसी महानिदेशक का कार्यभार संभाला। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के कैडेट रहे ले. जनरल मल्होत्रा को 18 जून 1983 में सेना की इंजीनियर कोर में कमीशन मिला था।
इससे पहले वे सेना की उत्तरी कमान के मुख्य अभियंता थे। वे विभिन्न रेजिमेंटों, स्टाफ तथा कमान के स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंग्टन से स्नातक ले. जनरल मल्होत्रा ने नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज से पढ़ाई की है।
उन्होंने कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनयरिंग, पुणे से बी. टेक, आईआईटी पोवई से एम. टेक और मद्रास विश्वविद्यालय से एम.फिल किया है। (वार्ता)