Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, अब मिलेगा इतने में

हमें फॉलो करें सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, अब मिलेगा इतने में
, शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (10:20 IST)
नई दिल्ली। एक मार्च से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में कटौती के साथ-साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के भी दाम घटा दिए हैं। इसके अलावा कॉमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के रसोई सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है। नए दाम आज से लागू हो गए।
 
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 47 रुपए की कटौती के बाद 689 रुपए में मिलेगा।
 
कोलकाता में यह 45.50 रुपए की कटौती के साथ 711.50 रुपये, मुंबई में 47 रुपए की कटौती के बाद 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए में मिलेगा।
 
दूसरी ओर, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.5 रुपए से अधिक की कटौती की गई है। एक मार्च से सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए दिल्ली में 493.09 रुपए देने होंगे। पहले इसकी कीमत 495.63 रुपए थी। कोलकाता में इसकी कीमत 2.53 रुपए घटाकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटाकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपये घटाकर 481.21 रुपए कर दी गई है।
 
इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में सात रुपए से लेकर 80 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 78.50 रुपए घटाकर 1230 रुपये, कोलकाता में 77 रुपए घटाकर 1270.50 रुपये, मुंबई में 79 रुपये घटाकर 1181 रुपये और चेन्नई में 80 रुपये घटाकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया गया है।
 
करीब 12.45 बजे हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉरपोरेशन लिमिटेड 0.07 फीसद की बढ़त के साथ 380.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 384.90 और निम्नतम 367.90 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 493 और निम्नतम 327 रुपए का स्तर रहा है।
 
बीएसई पर आईओसी 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 379.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 380.90 का स्तर और निम्नतम 378.05 का स्तर रहा है। वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम 462.60 का स्तर और निम्नतम 361.85 का स्तर रहा है।
 
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 2.83 फीसद की तेजी के साथ 441.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 443.85 का स्तर और निम्नतम 430.65 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 550 और निम्नतम 400.37 का स्तर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेपर लीक: हरियाणा बोर्ड की 9वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं रद्द