Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

DGM के घर लोकायुक्त छापे में मिले सिर्फ 991 नकद, चाय पिलाकर किया विदा

हमें फॉलो करें DGM के घर लोकायुक्त छापे में मिले सिर्फ 991 नकद, चाय पिलाकर किया विदा

विशेष प्रतिनिधि

, रविवार, 22 दिसंबर 2019 (10:00 IST)
भोपाल। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर मध्य क्षेत्र विदुयत वितरण कंपनी लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर समीर कुमार शर्मा के ठिकानों पर छापा डालने गई लोकायुक्त टीम को मायूसी हाथ लगी।

लोकायुक्त की टीम ने समीर कुमार शर्मा के अयोकध्या नगर स्थित सागर स्प्रिंग वैली कॉलोनी स्थित घर पर छापा। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम को उनके घऱ से मात्र 991 रुपए नकद, बैंक से लोन लिए हुए दो डुप्लेक्स और करीब 8 लाख कीमत के जेवरात मिला। 
 
डीजीएम शर्मा की पत्नी नम्रता जो इटारसी में एक कॉलेज में लेक्चरर है उन्होंने लोकायुक्त टीम को बाताया कि घर में मिले जेवर उनके पुश्तैनी और शादी में मिले हुए है।

लोकायुक्त की टीम ने करीब 8 घंटे तक शर्मा के घर की तालाशी ली लेकिन उनको सूचना के मुताबिक नकदी,जेवर और प्रापर्टी की जानकारी नहीं मिली तो वह पूरी तरह मायूस दिखाई दी।
 
लोकायुक्त टीआई सलिल शर्मा के मुताबिक शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी जिसके बाद छापे की कार्रवाई की गई थी।

वहीं जब पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ कुछ खास नहीं लगा तो डीजीएम ने उनके चाय बिस्कुट खिलाकर घर से रवाना किया। वहीं अब लोकायुक्त की इस कार्रवाई को लेकर कई सवाल भी उठ खडे हो रहे है पहला सवाल कि शिकायत के बाद क्या लोकायुक्त ने छापा डालने से पहले अपने स्तर पर शिकायत की जांच क्यों  नहीं की और अगर जांच नहीं की तो फिर किसके इशारे पर छापा मार कार्रवाई की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CAA प्रदर्शन : UP में 18 लोगों की मौत, 263 पुलिसकर्मी घायल, उपद्रवियों से शुरू हुई सरकारी संपत्ति के नुकसान की वसूली