Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Income tax विभाग की छापेमारी, 3300 करोड़ के हवाला रैकेट का हुआ खुलासा

हमें फॉलो करें Income tax विभाग की छापेमारी, 3300 करोड़ के हवाला रैकेट का हुआ खुलासा
, सोमवार, 11 नवंबर 2019 (21:52 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने 3,300 करोड़ रुपए के गैरकानूनी हवाला धंधे में लगे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का जाल दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों में फैला हुआ था। इसका बुनियादी संरचना क्षेत्र में कारोबार करने वाले कई शीर्ष कॉर्पोरेट घरानों से संबंध है।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि करचोरी के इस बड़े खेल को उजागर करने के लिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में 42 परिसरों पर इस महीने के पहले सप्ताह में छापेमारी की गई।
 
उसने कहा कि इन छापेमारी से बुनियादी संरचना के शीर्ष कॉर्पोरेट घरानों द्वारा फर्जी अनुबंधों तथा बिलों के जरिए कर चोरी के बड़े रैकेट का पता चला, हालांकि सीबीडीटी ने उन निकायों का नाम नहीं बताया जिनके परिसरों पर छापेमारी की गई।
 
सीबीडीटी ने कहा कि सार्वजनिक बुनियादी संरचनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि का एंट्री ऑपरेटरों, लॉबी करने वालों तथा हवाला डीलरों के जरिए हेर-फेर किया गया। बयान में कहा गया कि पैसों का हेर-फेर करने में संलिप्त कंपनियां मुख्य तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और मुंबई में स्थित हैं। इस तरह की एक अन्य कंपनी की तलाशी इस साल अप्रैल में ली गई थी।
 
सीबीडीटी ने कहा कि जिन परियोजनाओं की राशि का हेर-फेर किया गया, वे प्रमुख बुनियादी संरचना तथा आर्थिक तौर पिछड़ी श्रेणी से जुड़ी परियोजनाएं हैं। छापेमारी में आंध्रप्रदेश के एक नामी-गिरामी व्यक्ति को 150 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान करने के भी सबूत मिले हैं। उसने कहा कि इस छापेमारी में 4.19 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी तथा 3.20 करोड़ रुपए के आभूषण भी बरामद किए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब NCP की बारी, राज्यपाल ने दिया 24 घंटे का वक्त