लोकसभा में भी रही ट्राई अध्यक्ष के आधार चैलेंज की गूंज

Webdunia
मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (22:46 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आरएस शर्मा का निजी डाटा आधार के जरिए सार्वजनिक होने का मामला मंगलवार को लोकसभा में गूंजा और सरकार से लोगों के निजी डाटा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गई।
 
शर्मा ने दी थी चुनौती : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने आधार की सुरक्षा का पुख्ता दावा करते हुए अपना 12 अंकों का आधार नंबर जारी करते हुए कहा था कि अगर इससे सुरक्षा से जुड़ा कोई खतरा है, तो कोई मेरे आंकड़े लीक करके दिखाएं और उनकी इस चुनौती के कुछ घंटे बाद ही उनके आंकड़े लीक हो गए। यहां तक कि हैकर्स उनके बैंक खाते में 1 रुपए जमा कर उसका स्क्रीन शॉट भी ट्‍वीट कर‍ दिया था।
 
कांग्रेस केके सी वेणुगोपाल ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि खुद शर्मा ने अपनी निजी सूचनाएं सार्वजनिक होने की जानकारी दी है। शर्मा के अनुसार उनकी निजी सूचनाएं आधार नम्बर के सार्वजनिक होने से लीक हुई है।
 
वेणुगोपाल ने इसे गंभीर स्थिति बताया और कहा कि ट्राई जैसे महत्वपूर्ण संस्थान के अध्यक्ष की निजी सूचनाएं आधार में सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की स्थिति का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने निजी सूचनाएं सार्वजनिक करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और कहा कि सरकार को आधार में मौजूद लोगों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। यदि निजी सूचनाएं सार्वजनिक होंगी तो वैश्विक अपराधियों की निगाह इस पर पड़ सकती है और आधार नंबर के जरिए वे निजी जानकारी जुटाकर बड़े अपराध को अंजाम दे सकते हैं।
 
यूआईडीएआई ने दावे को बताया था गलत : आधार की रेगुलेटरी बॉडी यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा था कि कई लोगों द्वारा ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा के आधार नंबर को यूज करके उनकी पर्सनल डीटेल्स पाने के दावे गलत हैं।  यह सारी डीटेल्स पहले से पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं और बिना आधार कार्ड के भी पाई जा सकती है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

सिम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ड्रोन और मिसाइल हमले, 12 लोगों की मौत, अब तक का सबसे बड़ा हमला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाईटेक, जल्द ही लगेगा एंटी ड्रोन सिस्‍टम

कोई आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से अधिक गंभीर होंगे : ओम बिरला

अगला लेख