नई दिल्ली। भाजपा नेता ओपी माथुर का कहना है कि हमारी हार्दिक इच्छा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश में NRC लागू की जाए।
एएनआई के ट्वीट के मुतबिक, माथुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार असम में NRC लागू की गई है। हमारी दिली इच्छा है कि NRC पूरे देश में लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि भारत धर्मशाला बन जाए। भाजपा नेता ने कहा कि घुसपैठियों को वैधानिक तरीके से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
हालांकि माथुर के इस बयान पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि एक मंदिर तो बना नहीं पा रहे और बांग्लादेशियों को खदेड़ने की बातें करते हो। जनता समझने लगी है राम मंदिर, धारा 370, कश्मीरी पंडित जैसे मुद्दे छोड़कर नए मुद्दे बनाए जा रहे हैं। देश तो पहले से ही बर्बाद है लेकिन जनता आपसे बदला लेने के लिए आपको वोट नहीं देगी, भले ही देश और बर्बाद हो जाए।
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पहले राम मंदिर, धारा 370 और कश्मीरी पंडितों का वादा तो पूरा करो, जबकि दूसरे ने कहा कि बोलो मत, करके दिखाओ। देब बर्मा नामक व्यक्ति ने कहा कि त्रिपुरा में एनआरसी शुरू करो। एक अन्य व्यक्ति ने मणिपुर में भी इसकी जरूरत बताई।