Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अगले एक हफ्ते लॉकडाउन में और होगी सख्ती, 20 अप्रैल से चुनिंदा जगह मिलेगी सशर्त छूट

हमें फॉलो करें अगले एक हफ्ते लॉकडाउन में और होगी सख्ती, 20 अप्रैल से चुनिंदा जगह मिलेगी सशर्त छूट
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (10:47 IST)
कोरोना से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसको और सख्ती से लागू  किया जाएगा। इस दौरान जिलों के साथ हर गांव और कस्बे की निगरानी की जाएगी। पीएम ने कहा इस दौरान लॉकडाउन का हमको उसी तरह अनुशासन से पालन करना है जिस तरह हम करते आए है।    

लॉकडाउन को लेकर सरकार बुधवार को एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर शहर ,कस्बे और गांव की विशेष निगरानी रखी जाएगी, इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को और सख्त किय़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगर 20 अप्रैल के बाद चुनिंद जगह जहां कोरोना का कोई भी मामला नहीं है वहां पर लॉकडाउन में सशर्त अनुमति दी जाएगी। पीएम ने कहा कि अगर लॉकडाउन के नियम टूटते है और कोई नया केस सामने आता है तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी
 
पीएम ने कहा कि 20 अप्रैल से जो सीमित क्षेत्रों में छूट का एलान किया जा रहा है वह गरीबों परिवार की अजीविका को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीबों के जीवन में आई मुश्किलों को कम करना है। पीएम ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन में गरीबों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस समय रबी की फसल की कटाई का समय है तो किसानों को कम से कम दिक्कत हो। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown : PM Narendra Modi की Corona सप्तपदी...