Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Live Updates : लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग

हमें फॉलो करें Live Updates : लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग
, मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (14:32 IST)
नई दिल्ली। मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी मामले में NCB की पूछताछ, लखीमपुर मामला, लखनऊ में पीएम मोदी समेत इन खबरों पर रविवार को रहेगी सबकी नजर...


03:33 PM, 5th Oct

03:33 PM, 5th Oct
-केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक समाचार चैनल से कहा कि बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो इस्तीफा दे दूंगा।

02:29 PM, 5th Oct
webdunia
-लखीमपुर में 4 किसानों की मौत का मामला : मृतक किसानों के परिवारों ने अंतिम संस्कार से मना किया।
-मृतक किसानों के परिवारों ने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग।

02:27 PM, 5th Oct
-एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल धरने पर बैठे।
-सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है।

02:25 PM, 5th Oct
-कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तार सोमवार सुबह 4:30 बजे से दिखाई गई है।
-प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151 के तहत हुई कार्रवाई।

01:04 PM, 5th Oct
-पीएम मोदी ने कहा कि जो घर दिए गए उनमें से 80 प्रतिशत महिलाओं के नाम पर।
-50 लाख से ज्यादा घर गरीबों को सौंप चुके हैं।
-3 करोड़ गरीब परिवार लखपति बन गए।
-अब 22 वर्ग मीटर से छोटा घर नहीं बनता।
-अब नए घर में बनेगी दिवाली और छठ।
-हमारी अर्बन प्लानिंग भी राजनीति का शिकार हुई।

12:12 PM, 5th Oct
-पीएम मोदी ने लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया।
-नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाभी।
-इस अवसर पर पीएम मोदी ने की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बात।

11:50 AM, 5th Oct
रॉबर्ट वाड्रा का पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला। कहा- प्रधानमंत्री लखनऊ आए, लेकिन लखीमपुर नहीं गए।

11:46 AM, 5th Oct
-सीतापुर में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

11:03 AM, 5th Oct
-पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। यूपी को देंगे 4,737 करोड़ की 75 योजनाओं की सौगात।
-वे यहां 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे।

08:28 AM, 5th Oct
-सीतापुर में गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, यहां प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है।
-कल देर रात लखीमपुर खिरी जा रही प्रियंका को यहां हिरासत में रखा गया है।
-लखीमपुर खीरी में शांति नहीं सन्नाटा पसरा है, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी

08:27 AM, 5th Oct
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में उत्तरप्रदेश को 4737 करोड़ की 75 योजनाओं की सौगात देंगे। वे यहां 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे।
-इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होंगे।

08:27 AM, 5th Oct
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा क्रूज पर छापेमारी के मामले में गिरफ्तार एक ड्रग्स पैडलर से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
-इस रेव पार्टी के लिए डार्क नेट के जरिए ड्रग्स खरीद गए। पेमेंट भी बिटकॉइन से लिया गया था।
-इस बीच NCB ने क्रूज पर रेव पार्टी के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार। इनमें से एक व्यक्ति पार्टी के दौरान क्रूज पर मौजूद था। दोनों को आज अदालत में पेश किए जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीतापुर PAC को बनाया अस्थायी जेल