Live Updates : भवानीपुर से भारी मतों से जीतीं ममता बनर्जी

Webdunia
रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (15:01 IST)
नई दिल्ली। भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना, देश में गहरा सकता है बिजली संकट समेत इन खबरों पर रविवार, 3 अक्टूबर को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...


03:24 PM, 3rd Oct
-भवानीपुर से भारी मतों से जीतीं ममता बनर्जी
-उन्होंने भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 से ज्यादा वोटों से हराया। 
-ममता बनर्जी ने जीत के बाद कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 वोटों से जीत लिया है। मैंने यहां हर वार्ड से जीत दर्ज की है।

02:24 PM, 3rd Oct
ममता बनर्जी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 20 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से 56,388 वोटों से आगे चल रही हैं। साल 2011 में उन्होंने 54,000 से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी।

12:52 PM, 3rd Oct
-10 राउंड के बाद ममता बनर्जी 35,000 से ज्यादा वोटों से आगे।
-भवानीपुर उपचुनाव में तय मानी जा रही है ममता की बड़ी जीत।

12:39 PM, 3rd Oct
-बीजद उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के चौथे दौर के समापन के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार अश्रित पटनायक से 5,140 मतों से आगे चल रहे हैं।
-गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) और तीन नगरपालिकाओं ओखा, भाणवड और थारा के लिए मतदान जारी।
-कुछ नगर निगमों, नगरपालिकाओं और जिला एवं तालुका पंचायतों की खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

12:02 PM, 3rd Oct
-9 राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 28,825 वोटो से आगे।
-भवानीपुर चुनाव जीतने के बाद ममता मुख्यमंत्री पद पर बनी रहेगी।

11:24 AM, 3rd Oct
-भवानीपुर में ममता बनर्जी बड़ी जीत की ओर, करीब 24 हजार वोटों से आगे।

11:08 AM, 3rd Oct
-भवानीपुर में ममता बनर्जी को बड़ी बढ़त।
-चौथे राउंड के बाद 12 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त।
-तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जमकर मना रहे हैं जश्न
-जंगपुर और शमशेरगंज में भी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार आगे।

10:41 AM, 3rd Oct
-भवानीपुर उपचुनाव में तीसरे राउंड की काउंटिंग खत्म, ममता बनर्जी करीब वोटों से आगे।
-भाजपा की प्रियंका दूसरे नंबर पर।
 

09:44 AM, 3rd Oct
-2 राउंड की गिनती के बाद ममता 2400 वोटों से आगे।
-भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल दूसरे नंबर पर।
-शेमशेरगंज और जांगीपुर में भी तृणमूल कांग्रेस ने बनाई बढ़त।

09:31 AM, 3rd Oct
-पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है
-भवानीपुर में ममता बनर्जी आगे। शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर भी TMC को बढ़त

09:26 AM, 3rd Oct
-भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 22,842 नए मामले, 25,930 रिकवर और 244 लोगों की मौत।
-देश में अब तक 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार, 348 को लगी कोरोना वैक्सीन।

09:26 AM, 3rd Oct
-मुंबई में रेव पार्टी में रेड के मामले में 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर लाया गया।
-तीनों महिलाओं दिल्ली की रहने वाली है।

09:05 AM, 3rd Oct
-ओडिशा में पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। 
-इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजद के रुद्रप्रताप महारथी, भाजपा के आश्रित पटनायक और कांग्रेस उम्मीदवार बिस्वोकेशन हरिचंदन महापात्र सहित 10 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। 
-अक्टूबर 2020 में बीजद विधायक प्रदीप महारथी की मृत्यु के बाद लगभग एक साल तक सीट खाली रहने के बाद यहां उपचुनाव 30 सितंबर को हुआ था।

08:37 AM, 3rd Oct
-भबानीपुर विधानसभा सीट के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की दो अन्य सीटों पर के लिए भी आज वोटो की गिनती हो रही है।
-पश्चिम बंगाल में भबानीपुर के अलावा जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को मतदान हुआ था।
-ममता की किस्मत भवानीपुर की ईवीएम में कैद। अगर चुनाव हारीं तो छोड़ना होगा सीएम पद।
-BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को नतीजों के बाद सता रहा हिंसा का डर, कोलकाता हाईकोर्ट को लिखी चिट्ठी
-चिट्ठी में प्रियंका टिबरेवाल ने कोलकाता पुलिस को उपचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने के लिए सख्त आदेश देने की मांग। 

08:37 AM, 3rd Oct
-मुंबई के पास समुद्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी कार्रवाई की गई है।
-NCB ने 'कॉर्डेला द इम्प्रेस' नाम की शिप पर मारा छापा।
-एक बड़े एक्टर के बेटे सहित 10 को हिरासत में। NCB ने अभी एक्टर का नाम नहीं बताया है।

08:35 AM, 3rd Oct
-देश में आ सकता है बिजली संकट
-72 थर्मल संयंत्रों के पास सिर्फ तीन दिन का कोयला
-बताया जा रहा है कि भारत आने वाली कोयले की एक बड़ी खेप चीन में अटकी हुई है।
-यह भी कहा जा रहा है कि बिजली संयंत्रों ने समय पर नहीं किया कोयला कंपनियों को भुगतान।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More