Live Updates : अमित शाह बोले, साथ-साथ होगा जम्मू और कश्मीर का विकास

Webdunia
रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (11:06 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा, पीएम मोदी के मन की बात और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...


02:48 PM, 24th Oct
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास में कोई भी रोड़े नहीं अटका पाएगा।
-जम्मू के लोगों को नजरंदाज करने का वक्त अब समाप्त हो गया है, जम्मू और कश्मीर, दोनों का विकास अब साथ-साथ होगा।
-अगर युवा जम्मू कश्मीर के विकास में शामिल होंगे तो आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में विफल हो जाएंगे।

11:32 AM, 24th Oct
-पीएम मोदी ने कहा कि देश में ड्रोन के लिए नई नीति बनाई गई। ड्रोन के इस्तेमाल में भारत तेजी से आगे बढ़ राह है।
-वैक्सीनेशन में भी ड्रोन का इस्तेमाल। जल्द ही ड्रोन हर जरूरत के लिए तैयार होंगे।
-भारत ने सदैव विश्व शांति के लिए काम किया है। इस धरती को एक बेहतर और सुरक्षित प्लेनेट बनाने में भारत का योगदान, विश्व भर के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
-ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या डबल हो गई।
 

11:24 AM, 24th Oct
-पीएम मोदी ने कहा, आप कल्पना करिए, जब आजादी के आंदोलन से जुड़ी रंगोली बनेगी, लोग अपने द्वार पर, दीवार पर, किसी आजादी के मतवाले का चित्र बनाएंगे, आजादी की किसी घटना को रंगों से दिखाएंगे, तो, अमृत महोत्सव का भी रंग और बढ़ जाएगा।
हमारे यहां रंगोली के जरिए त्योहारों में रंग भरने की परंपरा तो सदियों से है। 
-रंगोली में देश की विविधता के दर्शन होते हैं। संस्कृति मंत्रालय इससे भी जुड़ा एक National Competition करने जा रहा है।
-अगले महीने, 15  नवम्बर को हमारे देश के महापुरुष, वीर योद्धा, भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म-जयंती आने वाली है।
-भगवान बिरसा मुंडा ने अपनी संस्कृति, अपने जंगल, अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमें अपनी संस्कृति और जड़ों की प्रति गर्व करना सिखाया।

11:14 AM, 24th Oct
-नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ के हर श्रोता की तरफ से, और मेरी तरफ से, मैं, लौहपुरुष को नमन करता हूं।
-अगले रविवार, 31 अक्टूबर को, सरदार पटेल जी की जन्म जयंती है। इसे राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हैं।
-राष्‍ट्रीय एकता से देश का विकास होता है।
-सरदार साहब कहते थे कि, हम अपने एकजुट उद्यम से ही देश को नई महान ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। अगर हममें एकता नहीं हुई तो हम खुद को नई-नई विपदाओं में फंसा देंगे। यानी राष्ट्रीय एकता है तो ऊंचाई है, विकास है।
-हमारी आजादी का आंदोलन तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

11:08 AM, 24th Oct
-पीएम मोदी ने कहा, हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है।
-मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूं। मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
-स्वास्थ्यकर्मियों ने मानवता की सेवा में नए मानदंड स्थापित किए।

11:02 AM, 24th Oct
-प्रधानमंत्री मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं।
-100 करोड़ वैक्सीनेशन के बाद भारत नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है।
-100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा बहुत बड़ा।

08:13 AM, 24th Oct
-टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
-इस हाईप्रोफाइल मैच पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की नजर।
-टीम इंडिया की जीत के लिए मांगी जा रही है दुआ। देशभर में हवन-पूजन का दौर जारी 

08:11 AM, 24th Oct
-प्रधानमंत्री नरेंद्र आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बात करेंगे। 
-मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण वैसे हर माह के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस बार यह एक रविवार पहले कार्यक्रम प्रसारित होगा।

08:09 AM, 24th Oct
-जम्मू कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आज गृहमंत्री अमित शाह जम्मू जाएंगे।
-अमित शाह अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से पहली बार जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक दौरे पर हैं। 
-उन्होंने घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की।
-गृहमंत्री ने आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों और आतंकी घटनाओं में मारे गये आम नागरिकों के परिजनों से भेंट की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More