Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Live Updates : आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज लाया गया, पुलिस लाइन में पूछताछ

हमें फॉलो करें Live Updates : आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज लाया गया, पुलिस लाइन में पूछताछ
, मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (14:50 IST)
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में संतों में भारी रोष दिखाई दे रहा है। पुलिस ने नरेंद्र गिरी के कमरे से सोसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने आनंद गिरी को हिरासत में लिया है। पल-पल की जानकारी...


02:45 PM, 21st Sep
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) की मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। यूपी पुलिस आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज ले आई। आनंद से पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है।

02:27 PM, 21st Sep
-बाघंबरी गद्दी मठ में नरेन्द्र गिरि के अंतिम दर्शनों के लिए लगा दिग्गजों का तांता।
-सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई लोग उनके दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

12:11 PM, 21st Sep
-एडिशनल एसपी ओपी पांडेय से पूछताछ करेगी पुलिस। 
-पांडेय ने कराया था नरेन्द्र गिरी और आनंद गिरी में समझौता।
-सपा नेता इंदू मिश्रा से भी होगी पूछताछ।

11:20 AM, 21st Sep
-योगी आदित्यनाथ ने दी नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि।
-बाघम्बरी मठ में किए नरेंद्र गिरी के अंतिम दर्शन।
-नरेंद्र गिरी महाराज के निधन से बेहद दुखी हूं।
-उनका जाना संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति।
-प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन में नरेंद्र गिरी का बड़ा योगदान।

10:55 AM, 21st Sep
-प्रयागराज स्थिति बाघम्बरी मठ पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
-दिवंगत महंत नरेंद्र गिरी को देंगे श्रद्धांजलि। 

10:49 AM, 21st Sep
-नरेन्द्र गिरी की मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
-थोड़ी देर में बाघम्बरी मठ पहुंचेंगे सीएम योगी।
-मठ में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है पुलिस, शिष्‍यों से भी पूछताछ।
 

10:43 AM, 21st Sep
-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयाग राज पहुंचे।
-मठ जाकर नम आंखों से दी नरेन्द्र गिरी को श्रद्धांजलि। 
-कहा-दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएंगी।
-यूपी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, हम मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार।
-मठ के बाहर भारी पुलिसबल तैनात।
 

09:15 AM, 21st Sep
webdunia
-थोड़ी देर में प्रयागराज पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ।
-उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य भी प्रयागराज जाएंगे।
-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दोपहर 12 बजे प्रयागराज जाएंगे।

08:41 AM, 21st Sep
-बुधवार को होगा नरेन्द्र गिरी का अंतिम संस्कार।
-मठ बाघम्बरी गद्दी में ही दी जाएगी समाधि।

07:47 AM, 21st Sep
-नरेन्द्र गिरी को श्रद्धांजलि देने लखनऊ से प्रयागराज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
-आज जनता भी कर सकेगी महंत नरेन्द्र गिरी के अंतिम दर्शन।
-थोड़ी देर में होगी अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों की बैठक।
 

07:45 AM, 21st Sep
क्या है सोसाइड नोट में
-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के मिले सुसाइड नोट में सम्मान को आघात लगने की बात का जिक्र किया गया है।
-पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) केपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। हत्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
-सुसाइड नोट में लिखा है- मैं सम्मान से रहा हूं। मेरा कोई अपमान करेगा, तब शायद मैं बर्दाश्त नहीं कर सकूंगा।
-वसीयत के रूप में सुसाइड नोट तैयार किया था। उनके सुसाइड नोट की फारेंसिक जांच की जा रही है। गिरिका सोसाइड नोट 6-7 पेज का है जो काफी मार्मिक है।

07:44 AM, 21st Sep
-नरेन्द्र गिरि के मौत के मामले में प्राथमिक तौर पर शिष्य आनंद गिरि और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी, उसके बेटे संदीप तिवारी का नाम सामने आ रहा है।
-इनके अलावा 4 और नाम भी संदिग्धों में शामिल हैं। इनमें नरेन्द्र गिरि के सुरक्षाकर्मी अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और शिवेक मिश्रा का नाम शामिल है। इन पर नरेन्द्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि ने आरोप लगाए हैं।

07:44 AM, 21st Sep
-अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने कहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच शुरू कर दी है।
-प्रयागराज के एसएसपी‍ त्रिपाठी ने भी आत्महत्या की पुष्टि की है।
-इस बीच, पुलिस ने कहा कि महंत का कमरा अंदर से बंद था एवं उनके गले में फंदा लगा हुआ था। शव जमीन पर लेटी हुई अवस्था में था। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर जीते जस्टिन ट्रूडो, फिर बनेंगे कनाडा के पीएम...