Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Live Updates : अनन्या पांडे से पूछताछ करेगी NCB

हमें फॉलो करें Live Updates : अनन्या पांडे से पूछताछ करेगी NCB
, गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (14:26 IST)
नई दिल्ली। भारत आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया। सरकार ने इसे टीका महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है। पल-पल की जानकारी...


04:10 PM, 21st Oct
-NCB दफ्तर पहुंची अभिनेत्री अनन्या पांडे।
-NCB ने जब्त किया है अनन्या का लैपटॉप और फोन।

02:25 PM, 21st Oct
-पुलिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंचीं अनन्या पांडे।
-क्रूज ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने दिया नोटिस।
-2 बजे तक पहुंचना था एनसीबी दफ्तर।

02:23 PM, 21st Oct
सीएम योगी ने कू पर की पोस्ट, कहा- देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है। कोरोना की हार तय है।

12:50 PM, 21st Oct
-अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर NCB का छापा, दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया।
-अनन्या के बाद शाहरुख खान के घर पहुंची एनसीबी।

11:15 AM, 21st Oct
webdunia
-पीएम मोदी ने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभार।
-देश में अब 100 करोड़ लोगों के पास कोरोना का सुरक्षा कवच।

11:13 AM, 21st Oct
-पीएम मोदी ने किया इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन, कहा- 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार।
-ये देश के हर नागरिक की उपलब्धि। हर देशवासी को बधाई।
-21 अक्टूबर 2021 का दिन इतिहास में दर्ज।
-हमें कोरोना को जल्द से जल्द हराना है। 

10:12 AM, 21st Oct
-लाल किले पर फहराया गया सबसे बड़ा खादी का तिरंगा।
-पीएम मोदी 20 मिनट बाद दिल्ली के आरएमएल अस्पताल से निकले।
-पीएम मोदी ने स्वास्थकर्मियों को बधाई दी।
-स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, बधाई हो भारत। दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।

09:50 AM, 21st Oct
webdunia
-भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार
-दिल्ली के RML अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी।
-फ्रंटलाइन वर्करों से करेंगे मुलकात।

09:22 AM, 21st Oct
webdunia
-बेटे आर्यन से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान।
-मुंबई क्रूज मामले में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं आर्यन।

09:09 AM, 21st Oct
-पीएम मोदी RML अस्पताल का दौरा करेंगे।
-फ्रंट लाइन वर्करों से बात करेंगे पीएम मोदी।

09:03 AM, 21st Oct
webdunia
-मोदी सरकार ने की जश्न की तैयारी
-आज लाल किले पर खादी का सबसे बड़ा तिरंगा प्रदर्शित किया जाएगा। इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है। यही तिरंगा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था।
-स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।
-जब भारत टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि प्राप्त करेगा तक इसकी घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी।
 

08:14 AM, 21st Oct
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने का जश्न मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को इसे लेकर एक गीत और ऑडियो विजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे। 
-देश में कोरोना का पहला टीका 16 जनवरी को लगा था। 
-मात्र 278 दिन में देश में हुआ रिकॉर्ड टीकाकरण।

08:10 AM, 21st Oct
-पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच कर सकते हैं। इसका नाम Truth Social होगा।
-ट्रंप ने कहा है कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां ट्विटर पर तालिबान की भारी मौजूदगी है जबकि आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजीपुर बॉर्डर से टैंट खोलकर अब दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान