नई दिल्ली। अमरनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन, श्रीलंका संकट, कई राज्यों में भारी बारिश समेत इन खबरों पर रविवार, 10 जुलाई को रहेगी सबकी नजर...
-श्रीलंका के हालात को लेकर अमेरिका में भी प्रदर्शन।
- श्रीलंका में अब तक 3 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।
-अमरनाथ में तीसरे दिन राहत और बचाव का कार्य जारी। 16 लोगों की मौत, अभी भी 41 लोग लापता है।
-आज भी यात्रा स्थगित, यात्री नहीं कर सकेंगे बाबा अमरनाथ के दर्शन।
-पिछले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक बारिश से बुरा हाल। सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय कर्नाटक और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।
-मौसम एजेंसी स्कायमेट वेदर डॉट कॉम के अनुसार, केरल, दक्षिण छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
-अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा, डाक कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
-राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम दिल्ली एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
-श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष ने कहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं।
-श्रीलंका में शनिवार को प्रदर्शनकारियों का एक समूह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में दाखिल हो गया और उसमें आग लगा दी।
-प्रदर्शन के दौरान हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो में राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया था।