केरल में 7000 से कम Corona केस, 24 घंटों में 60 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (19:54 IST)
तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। केरल में धीरे-धीरे कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति सुधर रही है। पिछले 24 घंटों में 7000 से भी कम कोविड के मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मात्र 15 मामले सामने आए हैं। 
 
ताजा जानकारी के मुताबिक सोमवार को केरल में कोरोनावायरस के 6 हजार 676 मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटों के दौरान 60 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 68,668 सेंपल्स की जांच की गई। 
 
इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 925 हो गई। केरल में एक्टिव केसों की संख्‍या फिलहाल 83 हजार 184 हो गई है। 

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,023 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47,50,293 हो गई है। बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 83,184 है।
 
राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,199 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 869 और कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 761 नए मामले दर्ज किए गए।
 
गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में कुल 3,02,818 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 10,082 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
दिल्ली में 15 मामले : राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की दो अक्टूबर को और एक अन्य की 10 अक्टूबर को मृत्यु हुई थी। आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक संक्रमण से 25 हजार 89 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
रविवार को संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए थे और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More