Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ी राहत, केरल में 5000 से कम आए Corona केस, 57 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें बड़ी राहत, केरल में 5000 से कम आए Corona केस, 57 लोगों की मौत
, सोमवार, 15 नवंबर 2021 (23:38 IST)
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,547 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही सोमवार को कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 50,65,619 और 35,877 हो गई।
 
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 709 नए मामले तिरुवनंतपुरम से सामने आए हैं। इसके बाद एर्णाकुलम से 616 और कोझिकोड से 568 मामले सामने आए हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां फिलहाल 64,738 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से सिर्फ 7 फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को राज्य में 6,866 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,64,375 हो गई।
 
तमिलनाडु में 802 नए मामले : तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,15,632 हो गई। नए मरीजों में से दो ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री हैं।
 
चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 36,296 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 918 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,69,848 हो गई। यहां 9,488 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा, 123 नए मामले कोयंबटूर से और चेन्नई से 122 मामले सामने आए हैं। बाकी मामले अन्य जिलों से सामने आए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत आने वाले 99 देशों के यात्रियों को नहीं होना होगा क्वारंटाइन, देना होगी RTPCR रिपोर्ट