Weather Update: कड़ाके की ठंड विदाई की ओर, कुछ राज्यों में ओले और बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (08:48 IST)
Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम (weather) में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद अब मौसम सुहाना होता जा रहा है। कई राज्यों में गर्मी में दस्तक देना शुरू कर  दिया है और धीरे-धीरे तापमान (temperature) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 फरवरी की रात से तेज बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) शुरू होने जा रही है, वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 1 से 3 मार्च तक बारिश होगी। यूपी समेत उत्तर भारत में ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है।
 
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना : IMD के अनुसार 1 से 3 मार्च के बीच नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 1 और 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, 1 मार्च को राजस्थान और 2 मार्च को हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की गई है। 1 मार्च को उत्तराखंड में ओलावृष्टि के साथ पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की गई है।

ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में बर्फबारी से अचानक बदला मौसम, आईएमडी ने बताया कहां-कहां बरसेंगे बादल?
 
IMD ने जारी की चेतावनी : मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य और भारत के उत्तरी क्षेत्र के अन्य अलग-अलग इलाकों में हाल ही में हुई हल्की से मध्यम बारिश को ध्यान में रखते हुए हालिया चेतावनी जारी की है। इस बीच जम्मू-कश्मीर-लद्दाख क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 1 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 2 मार्च को बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होगी।
 
इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच बारिश होगी। मराठवाड़ा में 29 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं अरुणाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा असम, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में 29 फरवरी और 3 से 5 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई गई है।

ALSO READ: Kashmir weather : कश्मीर के बर्फबारी और बारिश, IMD ने किया अलर्ट
 
हरियाणा और उससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर है। पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर गुजरात के मध्य भागों से होते हुए पूर्वी राजस्थान तक एक ट्रफ निचले स्तर पर बनी हुई है। एक ट्रफ उत्तर-पूर्व बिहार से उत्तर-पूर्व बांग्लादेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैला हुआ है। एक अन्य ट्रफ रेखा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से कोंकण होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है।

ALSO READ: Weather Update : नहीं मिलेगी बर्फबारी से राहत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को 1 से 3 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 1 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और 2 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। 2 मार्च को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब में भी 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल और उत्तराखंड में ओलावृष्टि : 1 से 3 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं। 1 मार्च को राजस्थान, 2 मार्च को हरियाणा और पंजाब और 2 और 3 मार्च को उत्तरप्रदेश में बारिश की संभावना है। यहां पर एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है।(Photo Courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख
More