Weather Update: फिर होगा मौसम का पलटवार, पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी भागों में होगी वर्षा

बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (08:36 IST)
Weather Forecast Today: एक ओर जहां अब ठंड धीरे-धीरे कम होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालय (Himalayan) क्षेत्र में 17 से 20 फरवरी तक तेज वर्षा, बर्फबारी और तूफान की आशंका जताई है। आईएमडी ने मैदानी भागों में वर्षा की आशंका जताई है।
 
आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 19 से 22 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नॉर्थईस्ट के राज्यों में 21 से 24 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 17 से 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने वाली है।

ALSO READ: मात्र 36 दिनों में खुला श्रीनगर लेह राजमार्ग, कम बर्फबारी ने आसान की राह
 
बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा कुछ इलाकों में बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 फरवरी को बहुत ज्यादा तेज बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। जम्मू डिवीजन में 18 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी, उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी के बीच ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शनिवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर 17 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने उम्मीद : पंजाब में 18 से 20 फरवरी के बीच, हरियाणा, पश्चिम उत्तरप्रदेश और दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज, बिजली, ओलावृष्टि और 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 17 फरवरी को बिहार और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
 
छत्तीसगढ़ के मध्य भागों और आसपास के निचले स्तरों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से लेकर उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी विदर्भ से होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा छत्तीसगढ़ के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1।5 तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के 17 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

रक्षा मंत्री के बयान से Pakistan में खलबली, कभी भी हमला कर सकता भारत, आर्मी चीफ मुनीर की मुसीबत बढ़ी, 500 सैनिकों के इस्तीफे

Pahalgam Attack: भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने छोटे भाई शाहबाज शरीफ को क्या दी नसीहत

योरप के कई देशों में भीषण बिजली संकट, स्पेन और पुर्तगाल में प्लेन से मेट्रो तक सब ठप

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लगाई फटकार, कहा आप बड़े राजमार्ग बना रहे हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोग मर रहे

विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा

अगला लेख