Weather Update: कहीं बर्फबारी और कहीं बारिश का सिलसिला, IMD का दिल्ली के मौसम को अपडेट जारी

Webdunia
सोमवार, 6 नवंबर 2023 (08:46 IST)
Weather Update: बारिश बीते 1 माह से ऊपर हो गया है और सर्दियों का मौसम भी शुरू हो गया है लेकिन दक्षिण भारत (South India) के कई हिस्सों में अभी भी बरसात का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 5 से 12 नवंबर के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली के मौसम को अपडेट जारी किया है।
 
तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। इस बीच एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी तमिलनाडु और उसके आसपास बना हुआ है। अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।
 
आईएमडी ने बताया कि 5 से 9 नवंबर के दौरान केरल-माहे, 8 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 6 नवंबर को रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होगी। अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की गई है। इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 7 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
 
दक्षिण तमिलनाडु के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में दक्षिण पूर्व और निकटवर्ती पूर्व मध्य अरब सागर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से 8 नवंबर के आसपास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। एक ट्रफ रेखा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु पर चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। 7 नवंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचने की उम्मीद है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज सोमवार को केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्रप्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिणी छत्तीसगढ़, गोवा, असम, अरुणाचलप्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है। हमें दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है। यह गंभीर श्रेणी में ही रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

LOC पर बौखलाया पाकिस्‍तान, पुंछ और टंगधार में की गोलाबारी, 16 लोगों की मौत, 150 से ज्‍यादा घायल

NSA अजित डोभाल बने जेम्स बॉण्ड, Operation Sindoor के बाद किया कौनसा काम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, महिलाओं और बच्चों समेत 59 लोगों की मौत

Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्‍वस्‍त, लंबे समय था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर

अगला लेख
More