Weather Updates: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, केरल में वर्षा की संभावना

Latest weather news
Webdunia
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (08:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में आज शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।  
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आज केरल और माहे (Kerala and Mahe) में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई गई है।
 
आईएमडी के वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि आज केरल, माहे, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने और 30-40 किमी। प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाओं की आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट के असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है।
 
आईएमडी के मुताबिक 13 से 17 तारीख के दौरान केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 13, 16 और 17 को तमिलनाडु और 16 और 17 अक्टूबर, 2023 को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश हो सकती है।
 
वहीं उत्तर पश्चिम भारत में 14 से 16 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है। 15 और 16 अक्टूबर को हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
 
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओडिशा के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ और हिस्सों और तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं।
 
समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर उत्तरी बांग्लादेश और उससे सटे हिमालयी पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) आज शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।
 
पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्रप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

अगला लेख