Weather Update: दिवाली से 1 दिन पहले इन राज्यों में बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट

पहाड़ों पर होगी वर्षा व बर्फबारी, बढ़ेगा सर्दी का असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (08:58 IST)
Weather Update: अक्टूबर माह समापन की ओर है और दीपावली भी आ गई। लेकिन दूसरी ओर देखने में आ रहा है कि मैदानी भागों से ठंड नदारद है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज हुआ  है। वायु प्रदूषण से भी राजधानी हलाकान है। AQI 268 दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, गोवा और कोंकण में बारिश का अलर्ट जारी किया है।ALSO READ: उत्तराखंड के इस गांव में 17 घंटे फंसे रहे सीईसी, ठंड में ठिठुरे, पर्यटकों ने खिलाए नूडल्स
 
साइक्लोन दाना का प्रभाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ आसपास के राज्यों में भी देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक आज बुधवार को गोवा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा के पास क्षोभमंडल में हुआ है।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार ओडिशा और इससे सटे आंध्रप्रदेश के तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी तक की ऊंचाई तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर स्थित है।ALSO READ: Weather Updates: उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, IMD ने जताया कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण तमिलनाडु, ओडिशा, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और सिक्किम में हल्की बारिश दर्ज की गई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' से 'अत्यधिक खराब' श्रेणी में बना हुआ है।ALSO READ: Weather Updates: मानसून की विदाई के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्व विदर्भ, पूर्व मध्यप्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More