तृणमूल कांग्रेस ने उठाया था मामला : सूत्रों का कहना है कि यह एक अनाधिकारिक प्रतिनिधिमंडल है और चर्चा या समिति की बैठकों में भाग नहीं लेगा। पिछले साल तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2015 से भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को यूएनजीए में नहीं भेजे जाने का मुद्दा उठाया था। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह रचनात्मक विरोध है। हमने एक सुझाव दिया और हमें खुशी है कि अब उस पर अमल हो रहा है।
ALSO READ: UN में मोदी का भाषण, मानवता की सफलता जंग के मैदान में नहीं
इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, द्रमुक के तिरुची शिवा, कांग्रेस के राजीव शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा और तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव सहित कई सांसद प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta