दिल्ली को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, क्या है अन्य राज्यों में मौसम का हाल?

यूपी में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 जून 2024 (08:37 IST)
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लेकिन अब चिपचिपाती गर्मी (heat) से दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश (rain) होने लगी है। अब अगले 2 घंटे के दौरान एनसीआर के सभी इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। दूसरी ओर यूपी में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में हवा संग बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही नोएडा से लेकर दिल्ली तक आसमान में घनघोर बादल छाए हुए हैं। एनसीआर में कभी भी बादल बरस सकते हैं। नोएडा में तो बारिश शुरू हो चुकी है। मानसून आने से पहले ही इंद्रदेव की यह मेहरबानी किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।
 
आईएमडी के इस अलर्ट के बाद अब दिल्ली-एनसीआर वालों को बारिश का इंतजार है। वे इस भयंकर गर्मी से किसी भी तरह से राहत पाना चाहते हैं। दिल्ली में गर्मी पूरी तरह से कातिल हो चुकी है। दिल्ली में केवल 48 घंटे में 50 शव मिले हैं, वहीं पिछले 9 दिनों में करीब 190 गरीबों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, दिल्ली में पानी का संकट भी छाया हुआ है।
 
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्से, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल के बचे हुए हिस्से और अगले 3 दिनों के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
 
पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर अब लगभग 70 डिग्री पूर्व से अक्षांश 30 डिग्री उत्तर के उत्तर में देशांतर के साथ चल रहा है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व अरब सागर और सौराष्ट्र के आस-पास के भागों पर औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम पर है। एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के तटीय आंध्रप्रदेश के पास समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थान पर बहुत भारी बारिश हुई। उपहिमालय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा तथा मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।
 
अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा, दक्षिण गुजरात, लक्षद्वीप और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश हुई। गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई। उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिणी उत्तराखंड में कई जगहों पर लू से लेकर भीषण लू की स्थिति रही। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में लू की स्थिति रही।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार से अगले 2 से 3 दिनों के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
मध्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू -कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तराखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, लक्षद्वीप और मध्यप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूलभरी आंधी संभव है।
 
यूपी में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव : उत्तरप्रदेश में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है। अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में लू की स्थिति संभव है और उसके बाद यह कम हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More