Weather Update: यूपी से असम तक पानी से हाहाकार, कई इलाके बाढ़ की चपेट में

10 जुलाई 2024 का मौसम का ताजा समाचार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (08:47 IST)
Weather Update: देशभर में मानसून (Monsoon) छा गया है और इसके कारण बारिश (rain) जोरों पर है। इस बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। आज बुधवार को देश के 20 राज्यों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक आज उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए इन राज्यों में आईएमडी ने रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: मुंबई को बारिश से राहत, स्कूल-कॉलेज आज भी बंद
 
इन राज्यों में भारी वर्षा की संभावना : आईएमडी के मुताबिक आज उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए इन राज्यों में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है।
 
आईएमडी ने इसके साथ ही पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यूपी और बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: महाराष्‍ट्र से राजस्थान तक सड़कें पानी पानी, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
मानसून की अक्षय रेखा समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर है जिसमें मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर लगभग 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में बनी हुई है।
 
उत्तर-पूर्व राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तर-पूर्व असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक एक द्रोणिका फैली हुई है। दक्षिण आंध्रप्रदेश तट से बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य पर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

ALSO READ: Uttarakhand : पहाड़ों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रामनगर में नाले में बहा बाइक सवार
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो जगह पर बहुत भारी बारिश हुई। कर्नाटक के उत्तरी भाग और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड और दक्षिण मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या 2 जगहों पर भारी बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 10 जुलाई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। उत्तर बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्यप्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा, आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक

पीएम मोदी ने बिहार को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले पर कहा, पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ

Pahalgam Attack: गोली से घायल बेटी व्‍हीलचेयर पर पहुंचीं कब्रिस्तान, अंतिम विदाई में बदहवास हुईं पत्‍नी, बुजुर्ग पिता भी टूटे

अगला लेख
More