पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पांच दिन की पैरोल मिल गई है। अब वे अपने बड़े बेटे तेजप्रताप के विवाह में शामिल हो पाएंगे। लालू पिछले दिनों बेटे की सगाई में शामिल नहीं हो पाए थे।
लालू इस समय चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को कुछ समय पहले ही दिल्ली स्थित एम्स से रांची के रिम्स लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।
राजद के राष्ट्रीय महासचिव और लालू के करीबी भोला यादव ने मंगलवार को बताया था कि 10 से 14 मई तक पार्टी प्रमुख की पैरोल के लिए सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक जेल को आवेदन दिया था, जिसे मंजूरी मिल गई।
लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ आगामी 12 मई को शादी होनी है। दिसंबर, 2017 में लालू को चारा घोटाले से जुड़े मामले में सजा सुनाई गई थी।