सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लखीमपुर का वीडियो, विपक्षी नेता बोले- योगी जी यह हादसा नहीं हत्या है...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (09:57 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत के बाद जहां पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्ष में जमकर सरकार पर निशाना साधा तो वहीं किसानों ने सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया। इस बीच देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा।
 
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई अन्य तमाम नेताओं ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कहा कि योगी जी, यह हादसा नहीं हत्या है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो की पुष्टि webdunia.com नहीं करता है।
 
संजय सिंह ने करार दी हत्या - आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ट्विटर अकाउंट पर लखीमपुर से जुड़े एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।
 
 
कांग्रेस ने बोला हमला : वहीं कांग्रेस पार्टी के अधिकारिक उत्तर प्रदेश के टि्वटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि "न तो कोई किसान 'उपद्रव' मचा रहा था, न ही कोई किसान 'गाड़ी' पर पथराव कर रहा था, मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था। किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था, अब सब कुछ सामने है।
 
प्रियंका गांधी ने किया सवाल - वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को टि्वटर हैंडल पर शेयर करने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी @narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?'
 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों तो गाड़ी से कुचलने का मामला अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है जहां सभी राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर उतर कर योगी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रही हैं तो वही राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ किसान मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी व मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
 
वही लखीमपुर जा रहे आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर आम लोग भी अब सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं और साथ ही साथ सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

अगला लेख
More