Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुमार विश्वास की कैलाश विजयवर्गीय को नसीहत, खुद भी ट्रोल हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kumar Vishwas
, शुक्रवार, 28 जून 2019 (11:59 IST)
नई दिल्ली। इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मी के साथ की गई मारपीट के बाद कवि कुमार विश्वास ने आकाश के पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को ट्‍विटर पर नसीहत दी है। हालांकि इसके बाद कुमार खुद ट्रोल हो गए।
 
 
कुमार ने ट्‍वीट कर लिखा कि भाई कैलाश आप बंगाल में जिस अराजकता से लड़ रहे हैं अगर आपका पुत्र भी सड़क पर वही अराजकता करेगा तो न केवल आपकी और अपनी संवैधानिक स्थिति कमजोर करेगा अपितु बंगाल मे किए आपके 3 साल के श्रम को व्यर्थ करेगा। आशा है आप  आकाश विजयवर्गीय को न केवल समझाएंगे बल्कि खुद भी समझेंगे। 

Kumar Vishwas
विश्वास ने अपने ट्‍वीट में जिस सधी हुई भाषा का प्रयोग किया है, वह लोगों को पसंद नहीं आया और वे कुमार को ट्रोल करने लगे। डॉ. विष्णु राजगड़िया ने लिखा- कैसी थरथराहट है कवि की भाषा में! वीर रस का कवि इतना डरा-सहमा क्यों है? यह मामला ऐसे संतवचन का है? नर्सरी के बच्चों को समझाने चले हो? कल्पना करें, ऐसा कोई झूठा आरोप ही लग गया होता AAP पर, तो इस कवि की भाषा कैसे फुंफकार भर रही होती। सीधे केजरीवाल पर विषवर्षा करता, चिंघाड़ता!
 
शाहबाज अशरफी ने ट्‍वीट कर कहा- क्या बात है सर एकदम सेफ खेल रहे हैं। दीपक पांडे नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि कितने प्यार से समझा रहे हैं। शंकर दयाल नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि कुमार विश्वास जी, श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा tv एंकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी "तुम्हारी औकात क्या है?" के बाद आपको लगता है कि उनकी मानसिकता अराजकता के विरुद्ध लड़ने की है? यदि आपको ऐसा लगता है तो आपको बधाई, आप अब परिपक्व राजनेता बन गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए अब नई दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस'