kozhikode plane crash : 2 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप, CISF के जवान हुए Quarantine

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (17:23 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य के लिए गए अपने जवानों को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बल ने यह कदम 2 यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उठाया है।
 
बल ने बताया कि शुक्रवार रात को हादसे के बाद सीआईएसएफ के जवान पहले शख्स थे, जो घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 190 लोगों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान जब रनवे से फिसलकर 35 फीट खाई में गिरा और उसके दो टुकड़े हुए, तब सहायक उपनिरीक्षक अजित सिंह रनवे पर ड्यूटी पर थे।
 
सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा) एमए गणपति ने पीटीआई को बताया कि हम उन जवानों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने उन यात्रियों को बचाया जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल को सूचना मिली है कि 2यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि करीब 50 सीआईएसएफ जवान बचाव कार्य में शामिल हुए थे और उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि बल उन जवानों की कोविड-19 जांच कराएगा जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ कोझिकोड हवाई अड्डे को आतंकवाद रोधी सुरक्षा कवर मुहैया कराता है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य में शामिल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य हवाईअड्डा कर्मियों को भी कुछ यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि सहायक उपनिरीक्षक सिंह ने सबसे पहले हादसे को देखा और नियंत्रण कक्ष को सतर्क किया। इसके बाद उन्होंने हादसे की जानकारी हवाईअड्डे के अधिकारियों, सीआईएसएफ के बचाव दल, हवाई अड्डा प्राधिकरण, अग्निशमन दल और पुलिस को दी और स्वयं मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2001-2002 में सीआईएसएफ ने कोझिकोड हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और करीब 350 जवान यहां तैनात हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More