पिता सेना से रिटायर्ड, भाई कारगि‍ल में शहीद, ऐसी है कोझि‍कोड़ हादसे में मारे गए कैप्‍टन साठे की कहानी

नवीन रांगियाल
Photo: social media 
हाल ही में कोझि‍कोड के विमान हादसे में एयर इंडि‍या एक्‍सप्रे के पायलट कैप्‍टन दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार का भी दुखद निधन हो गया। कैप्‍टन साठे अकेले ही नहीं, उनके पिता और भाई भी देश की सेवा कर चुके हैं।

आइए जानते हैं कैप्‍टन साठे के पायलट करियर और उनके परिवार के बारे में।

दरअसल, कैप्टन दीपक वसंत साठे देश के बहुत काबि‍ल पायलटों में माने जाते हैं। एयर इंडिया के पैसेंजर्स फ्लाइट उड़ाने से पहले कैप्टन साठे करीब 22 साल तक एयरफोर्स में अपनी सेवाएं विंग कमांडर के रूप में दे चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने मिग-21 जैसे लड़ाकू विमान भी उड़ाए। उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था। बता दें कि कैप्टन साठे के भाई 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए भारत के कारगि‍ल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। उन्‍होंने पाकिस्‍तानियों के साथ दो-दो हाथ किए थे। जबकि पिता सेना में ब्रिगेडियर पद से रिटायर हो चुके हैं।

कैप्टन दीपक साठे ने अपनी पढाई के बाद 11 जून 1981 में एयरफोर्स ज्वॉइन की थी। इसके बाद वह एयरफोर्स में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। 30 जून 2003 को वह एयरफोर्स से रिटायर हो गए लेकिन इसके बाद उन्होंने देशभर की एयरलाइन कंपनियों को अपने अनुभव से अलग-अलग तरह से मदद करने का काम भी किया।

वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग 737 फ्लाइट उड़ाने से पहले एयरबस 310 भी उड़ा चुके हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल के वह टेस्ट पायलट भी रहे। उनकी उपलब्‍धि‍यों के चलते उन्‍हें एयरफोर्स एकेडमी सम्मानित कर चुकी है।

मीडि‍या रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन साठे को नेशनल डिफेंस एकेडमी के 58वीं कोर्स में गोल्ड मेडल मिला था। इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स एकेडमी ज्वाइन की। यहां 127वें पायलट कोर्स में उन्होंने टॉप किया और इसके लिए उन्हें 'सोर्ड ऑफ ऑनर' से नवाजा गया था। वह काफी समय तक गोल्डन एरो 17 स्क्वाड्रन का हिस्सा रहे, जिसे हाल ही में राफेल फाइटर प्लेन की जिम्मेदारी दी गई है।

केरल विमान हादसे में रेसक्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। दो पायलट समेत 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, वहीं 170 लोगों को बचाया गया है। एयर इंडिया के विमान में 190 लोग सवार थे, जिसमें 174 वयस्क यात्री, 10 बच्चे, 04 केबिन क्रू और 2 पायलट थे। घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईपट्टी से फिसल गया और 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। ये हादसा शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुआ था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More