Kolkata rape murder case : TMC सांसद को महंगा पड़ा बयान, पुलिस ने जारी किया नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 अगस्त 2024 (15:30 IST)
Kolkata rape murder case : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Sekhar Ray) ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त और आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। इस बीच कोलकाला डॉक्टर रेप मर्डर मामले में बयानबाजी कर रहे तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय पुलिस ने समन भेजा है। ALSO READ: Kolkata rape murder case : पूर्व प्राचार्य पर कसा CBI का शिकंजा, कॉल डिटेल और चैट पर नजर
 
तृणमूल के राज्यसभा सदस्य रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सीबीआई को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। पूर्व प्राचार्य और पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है, ताकि पता चल सके कि किसने और क्यों यह कहानी गढ़ी कि महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की थी।’
 
 
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा है कि पुलिस बल की ओर से किसी ने भी माता-पिता को फोन करके यह नहीं बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। अपराध के समय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे संदीप घोष से सीबीआई ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कई घंटे पूछताछ की।
 
हालांकि तृणमूल के नेता कुणाल घोष ने रॉय की मांगों का विरोध करते हुए दावा किया कि पुलिस आयुक्त ने अपराध की रिपोर्ट होने के बाद से हर आवश्यक काम पूरी लगन से किया है। घोष ने कहा कि अपराध के खिलाफ उनका (रॉय का) विरोध सही है, लेकिन मैं उनकी मांगों का पुरजोर विरोध करता हूं।

इससे पहले पुलिस ने लेडी डॉक्टर के रेप मर्डर केस में सीमेन थ्योरी गढ़ने पर डॉ सुबर्णो गोस्वामी और एक चिकित्सक समेत बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी का समन किया था। इन सभी गलत सूचना फैलाने के लिए बुलाया गया था। ALSO READ: कोलकाता पुलिस का 2 डॉक्टरों को नोटिस, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी से भी होगी पूछताछ
 
कांग्रेस ने कहा कि यह सराहनीय है कि रॉय ने इस जघन्य अपराध को छुपाने के प्रयासों का विरोध किया है। कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रवक्ता सौम्या आइच रॉय ने कहा कि मैं सुखेंदु शेखर रॉय के सत्तारूढ़ पार्टी में होने के बावजूद इस रुख के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।
 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि वामपंथी पार्टी पिछले कई दिन से वही मांग कर रही है, जो रॉय ने की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

अगला लेख