ISIS से जुड़ा आतंकी साजिशकर्ता Delhi Airport पर गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (23:04 IST)
Terrorist conspirator arrested : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुरुवार को आईएसआईएस के एक प्रमुख आतंकी साजिशकर्ता को केन्या के नैरोबी से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया। 2020 से फरार था, जब उस पर आईएसआईएस की प्रचार गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी कृत्यों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।
 
एनआईए के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अराफात अली को विमान से उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विदेश स्थित इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल की साजिश को नाकाम करने के अपने प्रयासों में एनआईए के लिए एक बड़ी सफलता है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि अली 2020 से फरार था, जब उस पर आईएसआईएस की प्रचार गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी कृत्यों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। प्रवक्ता ने कहा, वह तब से आईएसआईएस के भारत विरोधी आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए विदेश से काम कर रहा था।
 
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले का निवासी अली विदेश से काम करते हुए भोले-भाले मुस्लिम युवाओं की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने और प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी समूह में भर्ती करने में सक्रिय रूप से शामिल था।
 
प्रवक्ता ने कहा, शिवमोगा आतंकी साजिश मामले के तहत, एक आरोपी मोहम्मद शारिक, मेंगलुरु के कादरी मंजुनाथ मंदिर में प्रेशर कुकर आईईडी लगाने जा रहा था, जब एक ऑटोरिक्शा में गलती से आईईडी विस्फोट हो गया। अली मामले में अन्य आरोपी व्यक्तियों के संपर्क में था और साजिश रचने तथा उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
 
एनआईए ने कहा कि अली 2020 में मेंगलुरु में दीवारों पर भित्तिचित्र बनाने के मामलों के लिए भी जिम्मेदार था, जब उसके निर्देश पर दो अन्य आरोपियों–मोहम्मद शारिक और माज मुनीर अहमद ने लिखा था संघियों और मनुवादियों से निपटने के लिए हमें लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान को आमंत्रित करने की खातिर मजबूर नहीं करें, लश्कर जिंदाबाद। प्रवक्ता ने कहा कि मामले में अली और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More