ISIS से जुड़ा आतंकी साजिशकर्ता Delhi Airport पर गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (23:04 IST)
Terrorist conspirator arrested : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुरुवार को आईएसआईएस के एक प्रमुख आतंकी साजिशकर्ता को केन्या के नैरोबी से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया। 2020 से फरार था, जब उस पर आईएसआईएस की प्रचार गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी कृत्यों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।
 
एनआईए के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अराफात अली को विमान से उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विदेश स्थित इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल की साजिश को नाकाम करने के अपने प्रयासों में एनआईए के लिए एक बड़ी सफलता है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि अली 2020 से फरार था, जब उस पर आईएसआईएस की प्रचार गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी कृत्यों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। प्रवक्ता ने कहा, वह तब से आईएसआईएस के भारत विरोधी आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए विदेश से काम कर रहा था।
 
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले का निवासी अली विदेश से काम करते हुए भोले-भाले मुस्लिम युवाओं की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने और प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी समूह में भर्ती करने में सक्रिय रूप से शामिल था।
 
प्रवक्ता ने कहा, शिवमोगा आतंकी साजिश मामले के तहत, एक आरोपी मोहम्मद शारिक, मेंगलुरु के कादरी मंजुनाथ मंदिर में प्रेशर कुकर आईईडी लगाने जा रहा था, जब एक ऑटोरिक्शा में गलती से आईईडी विस्फोट हो गया। अली मामले में अन्य आरोपी व्यक्तियों के संपर्क में था और साजिश रचने तथा उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
 
एनआईए ने कहा कि अली 2020 में मेंगलुरु में दीवारों पर भित्तिचित्र बनाने के मामलों के लिए भी जिम्मेदार था, जब उसके निर्देश पर दो अन्य आरोपियों–मोहम्मद शारिक और माज मुनीर अहमद ने लिखा था संघियों और मनुवादियों से निपटने के लिए हमें लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान को आमंत्रित करने की खातिर मजबूर नहीं करें, लश्कर जिंदाबाद। प्रवक्ता ने कहा कि मामले में अली और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: जाते जाते मानसून कई राज्यों को कर रहा तरबतर, IMD ने जारी किया 13 राज्यों को लेकर येलो अलर्ट

संभल में गिरा ऐतिहासिक चक्की का पाट, क्या है इसका आल्हा उदल से कनेक्शन?

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

अगला लेख
More