केरल में बाढ़ : पूर्व चेतावनी को लेकर मौसम विभाग और राज्य सरकार आमने-सामने

Webdunia
रविवार, 2 सितम्बर 2018 (12:17 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने केरल में सामान्य से अत्यधिक बारिश होने के बारे में पहले से आगाह नहीं करने के राज्य सरकार के आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि इस बारे में अगस्त के पहले सप्ताह से ही पूर्व चेतावनी जारी कर दी गई थी।
 
विभाग ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सहित राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ समय-समय पर हुई बैठकों में उन्हें स्थिति से लगातार अवगत कराया जाता रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विजयन ने राज्य में बाढ़ की आपदा के बारे में मौसम विभाग द्वारा पहले से सटीक जानकारी नहीं देने का केरल विधानसभा में आरोप लगाया था।
 
विभाग ने कहा कि तिरुवनंतपुरम स्थित मौसम विभाग के कार्यालय ने अगस्त माह के शुरू में ही विभिन्न माध्यमों से प्रतिदिन चेतावनी देना शुरू कर दिया था। इनमें मौसम विभाग की वेबसाइट, एसएमएस और ई-मेल के अलावा नाऊकास्ट प्रणाली से केरल के प्रत्येक जिले के लिए अगले 3 घंटों की मौसम की जानकारी से राज्य सरकार के संबद्ध अधिकारियों को लगातार अवगत कराया गया।
 
विभाग ने स्पष्ट किया कि 9 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा आहूत उच्चस्तरीय बैठक में भी केरल में जबरदस्त मानसून और इस कारण होने वाली मूसलधार बारिश की स्थिति का विस्तार से उल्लेख किया गया था। इतना ही नहीं, राज्य के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) को इस बारे में विभाग द्वारा टेलीफोन पर मौखिक रूप से समय-समय पर बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी दी गई।
 
विभाग ने कहा कि इसके पहले राज्य के जिलाधिकारियों को भी 'डॉप्लर वेदर राडार डाटा' के माध्यम से लगातार जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन), राज्य आपदा प्रबंधन और नौसेना के अधिकारियों को ई-मेल के जरिए मौसम संबंधी सभी प्रकार की चेतावनियों से अवगत कराया गया। इसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी मौसम विभाग ने आवश्यक जानकारी दी थी।
 
विभाग ने कहा कि 10 अगस्त को राज्य आपदा प्रबंधन के सदस्य सचिव और 14 अगस्त को कोवलम एवं तिरुवनंतपुरम के जिलाधिकारी को मूसलधार बारिश के पूर्वानुमान से अवगत कराया गया था।
 
इससे पहले 2 अगस्त को दिल्ली स्थित मौसम विभाग के मुख्यालय से राज्य में अगले 2 सप्ताह के मौसम के अनुमान की जानकारी देते हुए दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाकों में 9 से 15 अगस्त के बीच मूसलधार बारिश होने की आशंका जताई गई थी। यह जानकारी केरल सहित सभी संबद्ध राज्यों के मुख्य सचिवों को अलग से भी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, साथ ही राज्य के इदुक्की में 14 अगस्त से होने वाली भारी बारिश का रेड अलर्ट 12 अगस्त को ही जारी कर दिया गया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख
More