Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केरल में बाढ़ का मंजर, 500 छात्र जलप्रलय में घिरे, यूनिवर्सिटी कैंपस बना टापू

हमें फॉलो करें केरल में बाढ़ का मंजर, 500 छात्र जलप्रलय में घिरे, यूनिवर्सिटी कैंपस बना टापू
, शनिवार, 18 अगस्त 2018 (16:14 IST)
केरल में बाढ़ के कारण ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बाढ़ का ऐसा ही मंजर कलाडी स्थित श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत में आया।
 
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को बाढ़ के चलते अपने घर पर 2 दिन तक फंसे रहना पड़ा और 500 स्टूडेंट्स जलभराव के चलते यूनिवर्सिटी कैंपस में ही रुकने को मजबूर हो गए। 500 छात्रों के यूनिवर्सिटी कैंपस में फंसे होने के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन काफी परेशान है, क्योंकि छात्रों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
 
यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने आगे कहा कि हमने कैंपस तक खाने का सामान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन कैंपस के चारों ओर पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू टीम वहां तक पहुंच नहीं पा रही है। केरल में भारी बारिश के चलते मई महीने से लेकर अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हो रही भारी बारिश से करीब 2 लाख 23 हजार लोग बेघर हो गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुजफ्फरपुर के दरिंदे के दफ्तर से मिला अय्याशी का सामान