PM नरेंद्र मोदी के 1 दिन ने बदल दी केदारनाथ रुद्र गुफा की तस्वीर

Webdunia
रविवार, 1 सितम्बर 2019 (22:23 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, अपना जादू छोड़ देते हैं। याद कीजिए, 2019 के लंबे और थकान भरे चुनाव प्रचार के खत्म होते ही मोदी कहां गए थे? मोदी केदारनाथ गए थे ताकि शांति से रुद्र ध्यान नामक गुफा में एक दिन बिता सकें...उनके पहुंचने से इस गुफा में सन्नाटा पसरा रहता था लेकिन आज आलम यह है यह गुफा गुलजार हो गई है और यहां आने वाले इतने उतावले हैं कि इसकी प्री बुकिंग 78 पर पहुंच गई है।
 
2018 में पहली बार खोली गई थी गुफा : बाबा केदारनाथ की छत्र छाया में रुद्र गुफा आम लोगों के लिए 2018 में पहली बार खोली गई थी और तब से पहली बार सितंबर के लिए 19 और अक्टूबर के लिए 10 पर्यटकों ने पहले से बुकिंग कराई है।
 
खुद को रोक नहीं पाए मोदी : इस साल मई में आम चुनाव के अंतिम दिनों के दौरान मोदी ने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से महज 1 किलोमीटर दूर रुद्र गुफा में एक दिन ध्यान लगाकर बिताया था। इस गुफा का प्रबंधन गढ़वाल मंडल विकास निगम के जिम्मे है।
मोदी भारत में पर्यटन के ब्रांड एंबैसडर : पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में पर्यटन के ब्रांड एंबैसडर हैं। उनकी उपस्थिति अतुलनीय है और वह जहां कहीं जाते हैं, लोगों का ध्यान खींचते हैं। वह हमारे सबसे बड़े ब्रांड एंबैसडर हैं।’’ 
 
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में ध्यानस्थ हुए
 
पहली बार प्री-बुकिंग हुई : पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस साल जिस रुद्र गुफा में वह गए थे, वहं अब पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी है। यह देश के पर्यटन के लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे बताया गया कि रुद्र गुफा में पहली बार प्री-बुकिंग हुई। 
 
मोदी की यात्रा के तत्काल बाद गुफा के लिए मई में 4, जून में 28, जुलाई में 10, अगस्त में 8, सितंबर में 19 और अक्टूबर में 10 बुकिंग हुई। निगम के एक अधिकारी ने कहा कि हमें सितंबर और अक्टूबर दिवाली तक और बुकिंग मिलने का यकीन है, जब भयंकर सर्दी पड़ने लगती है। उसके बाद हम मई 2020 के लिए बुकिंग करेंगे। 
 
ALSO READ: क्या नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा 'सरोगेट कैंपेनिंग' था?
 
जानिए कितना है किराया 1 दिन का : इस गुफा को रात्रि के लिए 1500 रुपए में और दिन में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए 999 रुपए में बुक कराया जा सकता है।अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह गुफा सुदूर क्षेत्र में है और ध्यान लगाने के लिए है इसलिए एक बार में केवल एक व्यक्ति को यहां जाने की अनुमति होती है। वैसे यह गुफा नितांत एकांत स्थान है लेकिन उसमें एक फोन लगाया गया है, जिसे आपात स्थिति में आंगुतक इस्तेमाल कर सकता है।
 
केदारनाथ रूद्र गुफा की यह हैं सुविधाएं : केदारनाथ रूद्र गुफा में आगंतुकों के लिए बिजली पानी की व्यवस्था है और इसके भीतर बाथरूम और हीटर भी है। यहां पर्यटक को सुबह की चाय, नाश्ता, लंच, शाम की चाय और डिनर परोसा जाता है। सुविधा के अनुसार इन सेवाओं के समय में फेरबदल किया जा सकता है। गुफा में एक घंटी भी लगी है, जिसे बजाकर सहायक को बुलाया जा सकता है। गुफा में आगंतुक के लिए 24 घंटे सहायक की व्यवस्था की गई है। 
ALSO READ: मोदी की रेड कारपेट केदारनाथ यात्रा, सोशल मीडिया में उड़ रही है खिल्ली

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

अगला लेख
More