Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में आतंकियों ने बैंक भी लूटा, सेना पर भी हमले

हमें फॉलो करें कश्मीर में आतंकियों ने बैंक भी लूटा, सेना पर भी हमले

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 28 मई 2018 (20:13 IST)
जम्मू। कश्मीर में आतंकियों ने एक बैंक को लूट लिया है। नकदी के साथ ही वे राइफलें भी ले भागे। उन्होंने सेना पर दो स्थानों पर हमले भी किए जिसमें दो की मौत हो गई तथा चार जख्मी हो गए।
 
अनंतनाग जिले में आतंकियों ने बैंक और हथियार लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा में फायरिंग हमला करते हुए करीब 1 लाख 72 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस दौरान आतंकियों ने बैंक के गार्ड से एक 12 बोर की राइफल भी लूटी है। 
 
बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकियों ने सोमवार दोपहर अनंतनाग के श्रीगुफवारा इलाके में स्थित बैंक की शाखा पर हमला किया। हमले के दौरान नकाबपोश आतंकियों ने बैंक के कर्मचारियों को बंदूक के बल पर बंधक बनाते हुए रुपए लूट लिए और फिर सुरक्षा में तैनात गार्ड से 12 बोर की राइफल लूटकर मौके से फरार हो गए।
 
इस वारदात के बाद बैंक के कर्मचारियों ने अनंतनाग पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक में हथियार और कैश लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यहां सेना और केरिपुब के अधिकारियों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि अनंतनाग के जिस बिजबेहड़ा इलाके में यह आतंकी वारदात हुई है, वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का गृह क्षेत्र है। दक्षिण कश्मीर का एक संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले बिजबेहड़ा में इससे पहले भी कई आतंकी वारदातें हो चुकी हैं। 
 
आईईडी धमाके में 4 जवान जख्मी : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार को आतंकियों ने एक आईईडी धमाके में सेना का एक कैस्पर वाहन क्षतिग्रस्त होने के अलावा उसमें सवार 4 सैन्यकर्मी जख्मी हो गए। घायलों में एक सैन्याधिकारी भी शामिल है। तीनों घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित 92बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 
यह धमाका शोपियां के सुगन गांव में वॉटर प्वायंट के पास आज सुबह हुआ है। शोपियां से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों का एक दल सोमवार सुबह नियमित गश्त पर अपने कैस्पर वाहन में सवार होकर सुगन से गुजर रहा था। जैसे ही यह वाहन वॉटर प्वायंट के पास पहुंचा, तो आतंकियों ने वहां पहले से सड़क पर छिपाकर रखी आईईडी में रिमोट से धमाका कर दिया। कैस्पर वाहन धमाके की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार 4 सैन्यकर्मी जिनमें एक अधिकारी शामिल है, गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
 
आईईडी विस्फोट की सूचना मिलते ही निकटवर्ती सैन्य शीविर और पुलिस थाने से अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसी समय पूरे इलाके को घेरते हुए क्षतिग्रस्त कैस्पर में जख्मी पड़े सैन्यकर्मियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा। इसके साथ ही उन्होंने आईईडी धमाके में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान छेड़ दिया।
 
सेना कैंप पर हमले में दो मरे : रविवार शाम को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा में आतंकवादियों ने सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स शिविर पर हमला किया जब एक नागरिक और एक सैनिक की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि सूमो चालक बिलाल अहमद गानिया क्रॉसफायर में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में घायल हो गए। जब आतंकवादियों ने शिविर में गोलीबारी की तो सैनिकों जवाबी कार्रवाई की। एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने कहा कि मुठभेड़ में एक जवान भी मर गया। सूत्रों ने बताया कि बाद में आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से बच निकले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी से झुलसा मध्यप्रदेश, खजुराहो देश में सबसे गर्म शहर