Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

करुणानिधि की मौत से प्रधानमंत्री मोदी दु:खी, सोशल मीडिया पर किया भावुक ट्‍वीट

हमें फॉलो करें करुणानिधि की मौत से प्रधानमंत्री मोदी दु:खी, सोशल मीडिया पर किया भावुक ट्‍वीट
नई दिल्ली , मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (21:10 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन पर शोक जताया और उन्हें क्षेत्रीय आकांक्षाओं और देश की प्रगति के लिए खड़े होने वाला जमीन से जुड़ा जननेता बताया। मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर कई भावुक ट्वीट कर अपना शोक जताया। उन्होंने प्रत्येक ट्वीट के साथ करुणानिधि और अपनी तस्वीरें भी साझा की।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘कलैनार करुणानिधि के निधन से बहुत शोकाकुल हूं। वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे। कलैनार करुणानिधि क्षेत्रीय आकांक्षाओं सहित देश की प्रगति के लिए भी खड़े रहे। वह हमेशा तमिलों के कल्याण के प्रति समर्पित रहे और सुनिश्वित किया कि तमिलनाडु की आवाज प्रभावकारी तरीके से सुनी जाए।'
 
मोदी ने कहा कि उन्हें कई मौकों पर करुणानिधि से बातचीत करने का मौका मिला और नीतियों की उनकी समझ तथा सामाजिक कल्याण पर उनका जोर, लीक से हटकर था। प्रधानमंत्री ने कहा, वह लोकतांत्रिक विचारों के प्रति समर्पित थे और आपातकाल के खिलाफ उनके कड़े विरोध को हमेशा याद रखा जाएगा।
 
मोदी ने कहा, ‘हमने जमीन से जुड़े एक ऐसे जननेता, राजनीतिक विचारक, अनुभवी लेखक और राजनेता को खोया है जिनका जीवन गरीबों और वंचित तबकों के कल्याण को समर्पित था।’ उन्होंने लिखा है, ‘दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और करुणानिधि जी के असंख्य समर्थकों के साथ हैं। भारत और खास तौर से तमिलनाडु के लोग उन्हें बहुत याद करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
 
94 वर्षीय करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद आज शाम छह बजकर दस मिनट पर शहर के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करुणानिधि ने लेखनी से बदली तमिलनाडु की 'तकदीर', दिलों में हमेशा रहेंगे जिंदा