बेंगलुरू। कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसी बीच राज्य की येदियुरप्पा सरकार के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रुझानों में बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही है।
एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है। रुझान में जेडीएस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है। रुझानों पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा।
शिवकुमार ने कहा कि लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा।
224 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भाजपा की सदस्य संख्या 105 है और अगर येदियुरप्पा सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत बनाकर रखना है तो उसे उपचुनाव की 15 सीटों में से 6 सीटों पर जीत हासिल ही करनी होगी।