नई दिल्ली। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सुनामी है।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा बंगाल में दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। यदि ऐसा होता है तो वे अपना 'चुनाव रणनीतिकार' का काम छोड़ देंगे।
विजयवर्गीय ने किशोर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे एक कारोबारी हैं और बंगाल चुनाव के बाद देश को एक रणनीतिकार खोना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रशांत क्यों नहीं कुछ कर पाए?
उन्होंने कहा कि हम देश के लिए राजनीति कर रहे हैं। बंगाल के हित के लिए ममता नीत टीएमसी को हटाना जरूरी है। टीएमसी ने अभी भाजपा का ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी नीयत साफ है।