Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद संभालेंगे सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के विभाग, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

हमें फॉलो करें कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद संभालेंगे सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के विभाग, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (00:10 IST)
नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के इस्तीफे के बाद उनके विभागों का जिम्मा दूसरे मंत्रियों को दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय समेत पीडब्ल्यू, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग दिए हैं जबकि मंत्री राजकुमार आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग विभाग दिए गए हैं।
ALSO READ: मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM केजरीवाल को लिखी भावुक चिट्ठी
कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार का 1 अप्रैल को बजट पेश करेंगे। मनीष सिसोदिया 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई ने रविवार को दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह घोषणा मंगलवार को की गई जब कुछ घंटे पहले दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। दोनों मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है।

सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में से 18 विभाग थे। उनके विभागों का प्रभार स्थायी व्यवस्था होने तक गहलोत तथा आनंद के बीच बांटा गया है।

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की जमानत के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब तक का घटनाक्रम