ट्विटर पर चला Justice For Delhi Cantt Girl, केजरीवाल जाएंगे परिवार से मिलने, श्मशान घाट में क्रिया करने वाले पर मासूम के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या का है आरोप

Webdunia
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (18:35 IST)
नई दिल्ली, दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या करने के मामले में अब इंसाफ की मांग उठने लगी है। इसी बीच इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। दि‍ल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले में अपना बयान देते हुए कहा,

दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की ज़रुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे

केजरीवाल के अलावा और भी नेता बच्‍ची के घर जा रहे हैं। इनमें भीम आर्मी के चंद्रशेखर और कुछ दूसरे नाम शामिल हैं।

रविवार रात करीब 200 ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे और सोमवार शाम तक विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि गिरफ्तार लोगों पर बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया जाए। ट्व‍िटर पर भी Justice For Delhi Cantt Girl ट्रेंड चल रहा है।

बता दें कि दिल्ली के कैंट इलाके में सोमवार को 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला सामने आया था। हत्या का आरोप श्मशान घाट पर क्रियाकर्म करने वाले युवक पर लगा है। आरोपी पर यह आरोप भी है कि दुष्‍कर्म के बाद उसने बच्‍ची के परिजनों पर शव के अंतिम संस्कार का दबाव बनाया था।

क्‍या है पूरा मामला?
दरअसल सोमवार को 9 साल की बच्‍ची की संदिग्‍ध अवस्‍था में मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे ओल्‍ड नांगल गांव में रहते हैं। रविवार शाम को उनकी बेटी शमशान के पास के ही एक वाटर कूलर से पानी लेने गई थी, लेकिन बहुत देर तक नहीं लौटी। शाम करीब 6 बजे आरोपी ने मृतक की मां को श्मशान बुलाकर बच्ची का शव दिखाया।

आरोपी ने परिजनों को बताया था कि बच्ची वाटर कूलर से पानी लेने आई थी। जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब परिजनों ने बच्ची को अस्पताल ले जाने की बात कही तो आरोपी ने परिजनों को भ्रमित करते हुए कहा कि अगर अस्‍पताल जाओगे तो पुलिस भी आएगी और अस्‍पताल में बच्ची के ऑर्गन भी निकाले जा सकते हैं।
इसी डर से परिजनों ने दबाव में आकर श्मशान घाट में ही बच्‍ची का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन परिजनों को शक हुआ तो उन्‍होंने बाद में मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को बीती रात 10:30 बजे के करीब मामले की जानकारी मिली थी।

पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले का पता लगने के बाद फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया।
परिजनों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति के उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटी के शव पर जलने के निशान थे, जो करंट लगने से नहीं आते।

आरोपी ने बच्ची के पानी भरने के दौरान कूलर से करंट लगना बताया था। हालांकि, उसके होंठ नीले पड़ गए थे और कलाई पर जलने से निशान थे। मौत के बाद आरोपी ने परिजनों को बहला-फुसलाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और संबंधित धाराओं में मामला किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More