Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बताया राजनीति का असफल उत्पाद

हमें फॉलो करें नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बताया राजनीति का असफल उत्पाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (12:07 IST)
Nadda targeted Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को नई दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राजनीति का 'असफल उत्पाद' (failed product) करार दिया और कहा कि उन्हें महिमामंडित करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मजबूरी है।
 
नड्डा ने पिछले दिनों खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे उस पत्र के जवाब में यह बात कही जिसमें कांगेस अध्यक्ष ने मांग की थी कि वे राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें।

 
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी' करार दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।
 
नड्डा ने अपने जवाबी पत्र में कहा कि मैं समझता हूं कि अपने नित्य निरंतर 'फेल्ड प्रोडक्ट' का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि कम से काम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे को मंथन भी करना चाहिए कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं तक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान पूर्व में दिए हैं।
 
उन्होंने खरगे पर आरोप लगाया कि आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने 'फेल्ड प्रोडक्ट' को फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र को पढ़कर उन्हें लगा कि खरगे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र में वे राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूत को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं।

 
नड्डा ने कहा कि जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को 'चोर' कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है, उन राहुल गांधी को सही ठहरने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?
 
भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए 'मौत का सौदागर' जैसे अत्यंत निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं।
 
उन्होंने कहा कि इन सभी दुर्भावनापूर्ण, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे। नड्डा ने पूछा कि कांग्रेस तब क्यों राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी, जब राहुल गांधी ने सरेआम 'मोदी की छवि को खराब कर देंगे' वाली बात कही थी? तब राजनीतिक मर्यादा को किसने तार-तार किया था?'(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति मुर्मू ने इंदौर की ऐतिहासिक रेसीडेंसी कोठी के प्रांगण में रोपा कदम्ब का पौधा