Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर में 15 गहरे वार, लिवर के 4 टुकड़े, फट गया दिल, बेरहमी से की थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mukesh Chandrakar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 6 जनवरी 2025 (11:13 IST)
Mukesh Chandrakar News: स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन दिन बाद एक सेप्टिक टैंक में मिला था। अब पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई है। बेहद बेरहमी से इस नौजवान पत्रकार की हत्या को अंजाम दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनका सिर फाड दिया गया। सिर में 15 गहरे वार मिले हैं। लिवर के 4 टुकड़े कर दिए गए। हालत यह थी कि इस दौरान उनका दिल ही फट गया।
दरअसल, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लिवर 4 टुकड़ों में बंट गया था, चार पसलियां और कॉलोर बोन भी टूट गए थे। इसके अलावा हाथ की हड्डी 2 टुकड़ों में टूट गई थी। साथ ही हार्ट पूरी तरह से फट गया था और सिर पर कई हमले किए गए थे। इस बीच पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

क्या है पूरा मामला : सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई है। मामले में बस्तर संभाग के आईजी पी सुंदरराज ने बड़ा खुलासा किया है। आईजी ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की थी। ठेकेदार के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने वारदात को अंजाम दिया था। मुकेश पर स्टील रॉड से हमला किया गया था। वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। मामले में सुरेश चंद्राकर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर सामने आई थी। जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताई जा रही है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओयो रूम्स में अब कपल्स के लिए अनिवार्य होगा ये सर्टिफिकेट: जानें नए नियम