Jio is India's strongest brand for 2024 : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की दूरसंचार और डिजिटल इकाई जियो (Jio) सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड बनी हुई है। वह इस मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसी कंपनियों से आगे है। ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट 'ग्लोबल-500 2024' (Global-500 2024) के अनुसार जियो (Jio) ब्रांड फाइनेंस की 2023 की रैंकिंग में भी भारत की सबसे मजबूत ब्रांड रही थी।
LIC और SBI को पीछे छोड़ा : इस साल की रैंकिंग में जियो को वीचैट, यूट्यूब, गूगल, डेलॉयट,
कोका-कोला और नेटफ्लिक्स की अगुवाई वाली सूची में 88.9 के ब्रांड मजबूती सूचकांक के साथ दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांडों में 17वें स्थान पर रखा गया है। एलआईसी (LIC) को सूची में 23वें स्थान पर रखा गया है, इसके बाद एसबीआई (SBI) 24वें स्थान पर है। यह ईवाई और इंस्टाग्राम जैसे ब्रांड से आगे है।
रिपोर्ट में कहा गया कि दूरसंचार क्षेत्र में अपेक्षाकृत नई जियो सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में उभरी है। इसका ब्रांड मूल्य उल्लेखनीय 14 प्रतिशत बढ़कर 6.1 अरब डॉलर होने के साथ ही उच्च ब्रांड शक्ति सूचकांक स्कोर 89.0 और संबंधित एएए ब्रांड रेटिंग भी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta