Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जियो कर्मचारी 'जियो स्वच्छ रेल अभियान' से जुड़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jio clean rail campaign
, शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (16:43 IST)
स्वच्छ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, 'जियो' ने शनिवार को एक साथ देशभर में करीब 900 रेलवे स्टेशनों की सफाई का मिशन शुरू किया। स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में राष्ट्रव्यापी अभियान 'जियो स्वच्छ रेल अभियान' में 25000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें 'जियो' कर्मचारी, सहयोगी, साझेदार और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।
Jio clean rail campaign

भारत के सबसे बड़े स्वच्छता अभियान में से एक में 'जियो' ने अपने कर्मचारियों के प्रयासों के साथ अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाने का सफल प्रयास किया है, जिससे देश के लाखों आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ेगा।
Jio clean rail campaign

इस अभियान को सफल बनाने में आम लोगों ने भी पूरी सक्रियता से सहयोग किया। प्रतिभागियों ने रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों, वेटिंग रूम, बैठने की खुली जगहों, फुट ओवरब्रिजों और दुकानों के आसपास के एरिया से सिंगल यूज प्लास्टिक यानी एक बार इस्तेमाल कर फैंका गया प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और 'स्वच्छ भारत अभियान' में योगदान दिया।

इस अभियान में बोतलें, फूड पैकेजिंग, पुआल, चम्मच या कैरी बैग आदि एकत्र किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक को पर्यावरण के सबसे अनुकूल तरीके से विशेष एजेंसियों की मदद से निपटाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान के UN भाषण के बाद कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी हमले, सुरक्षाबलों ने भी मार गिराए 3 आतंकी