Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एयरलाइन ने पहले से बुक खाने को नहीं बदला, मंत्री को खरीदना पड़ा खाने का सामान

हमें फॉलो करें एयरलाइन ने पहले से बुक खाने को नहीं बदला, मंत्री को खरीदना पड़ा खाने का सामान
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (23:35 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा को इस सप्ताह एयर एशिया की एक उड़ान के दौरान खाने का सामान खरीदना पड़ा, क्योंकि एयरलाइन ने पहले से बुक उनके दक्षिण भारतीय खाने को बदलने से इंकार कर दिया।
 
 
एयरलाइन की एक प्रवक्ता ने कहा है कि मंत्री को कंपनी की सेवाओं को लेकर कोई शिकायत नहीं रही। इस घटना के बारे में एक यात्री के ट्वीट को एक स्माइली के साथ सिन्हा ने रिट्वीट किया। यह घटना 20 नवंबर को दिल्ली-रांची की एक उड़ान में हुई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री के लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और चालक दल के सदस्यों को उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी थी।
 
बेंगलुरु से एयरलाइन की एक प्रवक्ता ने फोन पर बताया कि मंत्री के कार्यालय ने उनके लिए दक्षिण भारतीय खाने की बुकिंग कराई थी और एयरलाइन ने उसमें बदलाव नहीं किया। मंत्री को हमारी सेवाओं से कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने उड़ान के दौरान कुछ चीजें खरीदी भी।
 
इसके बाद एयर एशिया इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील भाष्करण ने भी मंत्री से बात की। उन्होंने ट्वीट कर विनम्र जवाब के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया। इससे पहले 20 नवंबर को एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट कर कहा कि एयर एशिया के चालक दल के सदस्यों को नागर विमानन राज्यमंत्री को पहचानने की जरूरत है।
 
उसने ट्वीट किया था कि गुरुवार को उड़ान संख्या आई5-545 से दिल्ली से रांची पहुंचा। जयंत सिन्हा बगल की सीट पर थे। उन्होंने कुछ खाने के लिए मांगा। ऐसे में उनसे कहा गया कि 'आपने दक्षिण भारतीय खाना बुक किया था जिसे अब बदला नहीं जा सकता।' इसके बाद उन्होंने उस खाद्य पदार्थ के लिए भुगतान किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैसुरु बेंगलुरु चेन्नई रेल गलियारे से पैदा होंगे रोजगार के एक लाख अवसर