Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जयललिता की मौत में किसका हाथ? पैनल ने शशिकला को दोषी ठहराया, जांच की सिफारिश

हमें फॉलो करें जयललिता की मौत में किसका हाथ? पैनल ने शशिकला को दोषी ठहराया, जांच की सिफारिश
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (22:13 IST)
चेन्नई। Jayalalithaa death : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे पैनल ने उनकी सहयोगी वीके शशिकला को दोषी ठहराया है। 2016 में गठित न्यायमूर्ति ए अरुमुघस्वामी जांच आयोग ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा कि वीके शशिकला की गलती ढूंढनी होगी। पैनल ने जांच की सिफारिश की है।
 
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की 2016 में हुई मौत के लिए जिम्मेदार परस्थितियों की जांच कर रहे एक आयोग ने दिवंगत नेता की करीबी विश्वस्त वीके शशिकला को दोषारोपित किया है।
webdunia
न्यायमूर्ति ए अरुमुगास्वामी आयोग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा के पटल पर रखी गई, जिसमें कहा गया है कि कई पहलुओं पर विचार करते हुए शशिकला को ‘दोषारोपित’ किया गया है और जांच की सिफारिश की गई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि जांच का आदेश दिया गया तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और चिकित्सा के पेशे से जुड़े के.एस. शिवकुमार भी दोषी पाये जाएंगे। रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहन राव और चिकित्सकों सहित अन्य के खिलाफ भी जांच की सिफारिश की गई है। विजयभास्कर अन्नाद्रमुक के नेता एवं विधायक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kedarnath Helicopter Crash : 12 सालों में केदार घाटी में हो चुकी हैं हेली क्रैश की 7 दर्दनाक घटनाएं, 26 की मौत